दुनिया के सबसे लोकप्रिय messenging app "WhatsApp" अपने 100 करोड़ users को प्लेटफॉर्म पर बने रहने के लिए कोई ना कोई नई वजह दे ही देता है। इस बार WhatsApp ने दीवाली के मौके पर लाइव लोकेशन (live location) शेयर करने वाला feature पेश किया गया है।
Whatsapp में पहले से लोकेशन शेयर करने की सुविधा है। लेकिन यह स्टेटक और किसी खास लोकेशन का होता था। लाइव लोकेशन पूरी तरह से आपके movement के साथ बदलता रहेगा। यह रियल टाइम में आपकी लोकेशन update करता रहेगा। चाहे whatsapp background में ही क्यों ना चल रहा हो।
"लाइव लोकेशन की मदद से आप अपनी लोकेशन चैट में शेयर कर सकते हैं। और चैट के पार्टिसिपेंट अब आपका रियल टाइम लोकेशन देख पाएंगे, जैसे-जैसे यह मैप पर अपडेट होगा।"
इसका मतलब है कि आप लाइव लोकेशन को किसी एक शख्स के साथ चैट विंडो या ग्रुप चैट में शेयर कर सकते हैं।
Whatsapp में पहले से लोकेशन शेयर करने की सुविधा है। लेकिन यह स्टेटक और किसी खास लोकेशन का होता था। लाइव लोकेशन पूरी तरह से आपके movement के साथ बदलता रहेगा। यह रियल टाइम में आपकी लोकेशन update करता रहेगा। चाहे whatsapp background में ही क्यों ना चल रहा हो।
"लाइव लोकेशन की मदद से आप अपनी लोकेशन चैट में शेयर कर सकते हैं। और चैट के पार्टिसिपेंट अब आपका रियल टाइम लोकेशन देख पाएंगे, जैसे-जैसे यह मैप पर अपडेट होगा।"
इसका मतलब है कि आप लाइव लोकेशन को किसी एक शख्स के साथ चैट विंडो या ग्रुप चैट में शेयर कर सकते हैं।
ऐसे करता है काम...
अब आप जब भी अपने लाइव लोकेशन को अपने android हैंडसेट या iphone पर शेयर करना चाहेंगे तो आपसे पूछा जाएगा कि आप इस लाइव लोकेशन को कितने वक्त तक एक्टिव रखना चाहते हैं। आपके पास 15 मिनट, 1 घंटे और 8 घंटे का विकल्प होगा। आप चाहें तो कमेंट भी जोड़ सकते हैं।
चैट के दौरान आप किसी भी वक्त लाइव लोकेशन शेयर करना बंद कर सकते हैं। आपको अकाउंट प्राइवेसी सेटिंग्स में नया option मिलेगा जिसमे आपको व्हाट्सऐप चैट में लाइव लोकेशन शेयरिंग के बारे मे पूरी जानकारी मिल जाएगी।
लाइव लोकेशन शेयर whatsapp चैट में thumbnail के तौर पर दिखेंगे। यह यूज़र को शुरुआती लोकेशन दिखाएगा और यह भी बताएगा कि यह शेयर कब तक लाइव रहेगा। जैसे ही आप व्यू लाइव लोकेशन पर click करेंगे, आपके फोन में मैप खुल जाएगा जहां पर आप यूज़र की मौज़ूदा लोकेशन देख पाएंगे। आप चाहें तो satellite view भी चुन सकते हैं। आप चाहें तो लाइव ट्रैफिक डेटा भी देख सकते हैं। अगर आपको किसी खास का इंतज़ार है, तो यह बहुत ही काम का फीचर है।
मैप के निचले हिस्से में आप उन यूज़र के नाम देख पाएंगे जिन्होंने अपनी लोकेशन शेयर की है। लोकेशन डेटा timestamp के साथ होगा। आप किसी नाम पर click करके या मैप profile picture को click करके उस यूज़र की रियल टाइम लोकेशन देख सकते हैं। इसके अलावा आप छोटे (i) बटन को टैप करके पॉप अप active कर सकते हैं। इसके बाद आपको whatsapp के ज़रिए contact करने के अलग-अलग तरीके मिल जाएंगे।
मैप के निचले हिस्से में आप उन यूज़र के नाम देख पाएंगे जिन्होंने अपनी लोकेशन शेयर की है। लोकेशन डेटा timestamp के साथ होगा। आप किसी नाम पर click करके या मैप profile picture को click करके उस यूज़र की रियल टाइम लोकेशन देख सकते हैं। इसके अलावा आप छोटे (i) बटन को टैप करके पॉप अप active कर सकते हैं। इसके बाद आपको whatsapp के ज़रिए contact करने के अलग-अलग तरीके मिल जाएंगे।
लाइव लोकेशन शेयरिंग को एंड्रॉयड और आईओएस के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इसे दुनिया भर में रिलीज कर दिया जाएगा। अगर whatsapp web इस्तेमाल कर रहे हैं और कोई लाइव लोकेशन शेयर कर रहा है तो आपको एक placeholder दिखाई दे जाएगा जो बताएगा कि लाइव लोकेशन को फोन पर देखा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment