Monday, October 23, 2017

Jio phone blast in jammu-kashmir, The company said is conspiracy !!

Reliance के जिस jio phone का इंतजार देश की 60 लाख जनता कर रही है, वहीं इस फोन के चार्जिंग के दौरान फटने की खबर आ रही है।
Jio फटने की यह घटना जम्मू-कश्मीर की बताई जा रही है। वहीं जिस twitter handle मे jio phone के फटने की जानकारी दी गई थी, उस tweet को डिलीट कर दिया गया है। बता दें कि 60 लाख pre-booking के बाद jio phone की बुकिंग अक्टूबर महीने के अंत तक या नवंबर की शुरुआत में फिर से शुरू हो सकती है।

Tech Redar की रिपोर्ट के मुताबिक फोन में बलास्ट होने के कारण फोन का पिछला हिस्सा पूरी तरह से पिघल गया है। साथ ही फोन का चार्जर भी थोड़ा से पिघला है। वहीं कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि शुरुआती जांच मे ऐसा लग रहा है कि किसी ने यह हरकत जानबूझकर फोन की छवि खराब करने के लिए की है, क्योंकि फोन को अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर डिजाइन और तैयार किया गया है।

बता दें कि जियो फोन की टक्कर में BSNL ने जहां Micromax के साथ मिलकर भारत-1 4G फीचर पेश किया है, वहीं Airtel ने karbbon के साथ मिलकर स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अब देखना यह है कि लोग किस telecom operator की ओर move करते हैं।

No comments:

Post a Comment