Wednesday, October 18, 2017

दिवाली आफर: रिलायंस जियो रीचार्ज पैक हुआ महंगा, 399 रुपये वाले प्लान का फायदा अब 459 रुपये में

रिलायंस jio का 399 रुपये वाला दिवाली धन धना धन प्लान 459 रुपये का हो जाएगा। दरअसल, पिछले हफ्ते 399 रुपये के रीचार्ज पैक के साथ कैशबैक ऑफर का ऐलान करते वक्त कंपनी ने कहा था कि नए टैरिफ प्लान 19 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे।


हम को जानकारी मिली है कि 459 रुपये वाले जियो प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों के लिए हर दिन 1 GB 4G डेटा मिलेगा। इसके साथ मुफ्त फोन कॉल की सुविधा भी ज़ारी रहेगी। मुफ्त एसएमएस (SMS) और कंपनी के सभी ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन वाला फायदा मिलता रहेगा। नए टैरिफ प्लान के तहत, 399 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को 70 दिनों के लिए हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसके साथ पुराने ऑफर जारी रहेंगे। जियो प्लान 19 अक्टूबर से लागू होंगे। प्लान नए के साथ मौजूदा रिलांयस जियो ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसका मतलब है कि customers के पास 84 दिनों की वैधता वाला 399 रुपये वाला प्लान खरीदने का मौका अब भी है। कंपनी ने पहले ही बताया था कि इसके साथ दिवाली cashback offer 18 अक्टूबर तक चलेगा। कंपनी इस रीचार्ज प्लान के साथ 400 रुपये का कैशबैक दे रही है। कैशबैक की राशि 50 रुपये के आठ वाउचर के तौर पर दी जाएगी। इनका इस्तेमाल 15 नवंबर के बाद किया जा सकेगा।

रिलायंस जियो के अन्य प्रीपेड प्लान

509 रुपये वाले प्लान की वैधता प्रीपेड ग्राहकों के लिए कम कर दी गई है। अब 56 दिन के बजाय इस प्लान की वैधता 49 दिनों की होगी। इस प्लान के तहत ग्राहकों को इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 4जी स्पीड में 2 जीबी डेटा मिलेगा। 399 और 459 रुपये वाले पैक के अन्य ऑफर भी इस रीचार्ज पैक का हिस्सा हैं।

टैरिफ प्लान में किए गए बदलाव का बड़ा फायदा 149 रुपये वाला प्लान चुनने वाले यूज़र को होगा। अब इन यूज़र को 28 दिनों तक इस्तेमाल करने के लिए 2 जीबी की जगह 4 जीबी मिलेगा।

999 रुपये वाले जियो प्लान में अब 90 जीबी की जगह 60 जीबी डेटा मिलेगा। इसका प्लान की वैधता अब भी 90 दिनों की है और अन्य ऑफर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। ऐसा ही 1,999 और 4,999 रुपये वाले पैक के साथ किया गया है। 1,999 रुपये वाले जियो प्लान में अब ग्राहकों को 155 जीबी की जगह 125 जीबी डेटा मिलेगा, 180 दिनों की वैधता के साथ। वहीं, 4,999 रुपये वाले प्लान में 380 जीबी की जगह 350 जीबी डेटा दिया जाएगा।

कम कीमत वाले रीचार्ज पैक की बात करें तो जियो अब 19 रुपये के रीचार्ज पर 200 एमबी की जगह 150 एमबी डेटा देगी। नया 52 रुपये का रीचार्ज पैक आया है जिसकी वैधता 7 दिनों की है। इसमें ग्राहकों को हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 150 एमबी 4जी डेटा मिलेगा। यही फायदा 98 रुपये वाले पैक में मिलेगा, लेकिन 2 हफ्तों के लिए। 

No comments:

Post a Comment