WhatsApp ने नया फीचर 'Delete For Everyone' official तौर पर launch कर दिया है। पिछले दिनों ऐसी खबरें आ रही थीं कि WhatsApp इस फीचर की testing कर रहा है। इस फीचर को WhatsApp ने Android, iOs, windows यूजर्स के लिए शुरू किया है।
यह फीचर इसलिए शुरू किया गया है ताकि गलती से भेजे गए मेसेज को आप समय रहते डिलीट कर सकें। इसमें यूजर को message भेजने से सात मिनट तक उसे डिलीट करने की सुविधा होगी। यह फीचर केवल texted messages तक ही सीमित नहीं है। इसके जरिए यूजर photos, videos, Gif, contact card अादि भी डिलीट कर सकेंगे।
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर का लाभ उठाने के लिए WhatsApp का latest version स्मार्टफोन में होना जरूरी है। 'Delete For Everyone' फीचर group के साथ ही personal चैटिंग में भी लागू होगा। हालांकि, जो messages देखे या पढ़े नहीं गए होंगे उन्हें ही delete किया जा सकेगा।
इतना ही नहीं, WhatsApp भेजे गए messages को edit करने पर भी काम कर रहा है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि Facebook में यह फीचर कब शुरू होगा। WhatsApp दुनिया का सबसे बड़ा messenging platform है और इसके जरिए हर रोज तकरीबन 1 billion लोग संवाद करते हैं।
यह फीचर इसलिए शुरू किया गया है ताकि गलती से भेजे गए मेसेज को आप समय रहते डिलीट कर सकें। इसमें यूजर को message भेजने से सात मिनट तक उसे डिलीट करने की सुविधा होगी। यह फीचर केवल texted messages तक ही सीमित नहीं है। इसके जरिए यूजर photos, videos, Gif, contact card अादि भी डिलीट कर सकेंगे।
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर का लाभ उठाने के लिए WhatsApp का latest version स्मार्टफोन में होना जरूरी है। 'Delete For Everyone' फीचर group के साथ ही personal चैटिंग में भी लागू होगा। हालांकि, जो messages देखे या पढ़े नहीं गए होंगे उन्हें ही delete किया जा सकेगा।
इतना ही नहीं, WhatsApp भेजे गए messages को edit करने पर भी काम कर रहा है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि Facebook में यह फीचर कब शुरू होगा। WhatsApp दुनिया का सबसे बड़ा messenging platform है और इसके जरिए हर रोज तकरीबन 1 billion लोग संवाद करते हैं।
No comments:
Post a Comment