Saturday, October 28, 2017

जियो यूजर्स के लिए बुरी खबर, कंपनी हर महीने बढ़ा सकती है टैरिफ प्लान की कीमत

Reliance Jio यूजर्स का रामराज्य अब खत्म होने वाला है।
Jio यूजर्स ने शुरू से ही बड़े मजे लिए है। उन्हें free अनलिमिटेड डाटा से लेकर फ्री कॉलिंग और मैसेज तक की सुविधाएं मिलीं।लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। साथ ही Reliance Jio के प्लान अब और भी महंगे होने वाले हैं।

 टैरिफ प्लान की कीमतों में वृद्धि की बात अमेरिका की ब्रोकेज फर्म Goldman Sache ने कही है। फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Reliance Jio जनवरी 2018 में एक बार फिर से टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा कर सकता है, क्योंकि 4G टेलीकॉम सेक्टर को बहुत नुुुकसान हो रहा है।
बता दें कि Jio ने हाल ही में दिवाली के मौके पर अपने सभी पुराने प्लान को अपडेट किया है। कंपनी ने कुछ नए प्लान पेश किए है और कुछ प्लान महंगे भी किए है जो कि बाकी telecom कंपनियों के लिए शुभ संकेत है, क्योंकि इसमें कोई संदेह नहीं है कि Jio के कारण Airtel, Vodafone, BSNL और Idea जैसी कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं Jio के टैरिफ प्लान की कीमतों में वृद्धि के बाद ये कंपनियां भी अपने प्लान मंहगे कर सकती हैं।

No comments:

Post a Comment