Sunday, October 22, 2017

जियो यूजर्स को डबल झटका, प्लान तो बदलकर महंगे हुए ही स्पीड भी हो गई आधी ।

Reliance jio ने अपने users को दिवाली के मौके पर दोहरा झटका दिया है।
पहला यह कि कंपनी ने अपने सारे प्लान बदल दिए हैं और दूसरा यह कि अब यूजर्स को पहले जैसी इंटरनेट स्पीड भी नहीं मिलेगी। Jio पहले अपने ग्राहकों को सभी प्लान के तहत रोज की डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 128kbps की स्पीड से इंटरनेट देता था लेकिन अब कंपनी ने इस स्पीड को घटाकर 64kbps कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने 149 रुपये वाले प्लान के साथ ऐसा किया था।


FUP के बाद सभी प्लान में मिलेगी सिर्फ 64kbps की स्पीड:

दरअसल Reliance Jio के सभी प्लान में प्रतिदिन डाटा यूज की एक लिमिट है। जैसे कि 399 रुपये वाले प्लान में रोजाना डाटा यूज की सीमा 1GB है। यानी 1GB तक आपको हाई-स्पीड 4G इंटरनेट मिलता है और इसके बाद स्पीड 128kbps हो जाती है, लेकिन  अब रोजाना डाटा यूज की लिमिट खत्म होने के बाद सिर्फ 64kbps की स्पीड मिलेगी।

बता दें कि जियो ने 19 अक्टूबर की आधी रात से अपने प्लान में बदलाव किए हैं। कंपनी के सबसे popular 399 रुपये वाले प्लान में पहले जहां 84 दिनों की validity के साथ 84 GB डाटा मिलता था, वहीं अब इस प्लान में सिर्फ 70 दिनों के लिए 70 GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने 459 रुपये वाला न प्लान पेश किया है जिसके तहत 84 दिनों के लिए 84 GB डाटा मिलेगा।

No comments:

Post a Comment