Friday, July 7, 2017

व्हात्सप्प से डिलीट messeges को दुबारा कैसे प्राप्त काते 100% working trick !!

अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आप जानते होंगे व्हात्सप्प का क्या महत्व है. व्हाट्सप्प हमें दोस्तों से जुड़े रहने में बहुत हेल्प करता है. इसके अलावा इससे हम फोटो, वीडियो और जरुरी फाइल्स को भी शेयर करते है. अगर कभी गलती से कोई जरूरी मैसेज डिलीट हो जाये तो कभी कभी हमारे लिए मुश्किल हो जाता है.


आज मै  आपका दोस्त अमित पांचाल आपको बताउंगा की कैसे व्हाट्सप्प पर डिलीट किये हुए मैसेज को फिर से कैसे रिस्टोर  कर सकते है.


Delete Kiye WhatsApp Message Ko Dubara prapt kare-


डिलीट किये मैसेज को वापस पाने के लिए बहुत सारे अप्प्स है लेकिन मैं आपको बिना किसी एप्प का use किये बताऊँगा की सभी डिलीट हो चुके messages को वापस कैसे लाये.




 मै आपको 2 तरीके बताऊंगा- 

1) पहले मेथड में आप सिर्फ 7 दिन पुराने  मेसेज ( रिसेंटली डिलीट मैसेज) को दुबारा पा सकेंगे.


 2) दूसरे मेथड में आप ज्यादा पुराने मैसेज को रिस्टोर कर सकते है.


Method 1-

नए मैसेज ( 7 दिन पुराने) को रिस्टोर करना- 


7 दिन के लिए चैट / मैसेज को वापस करने के लिए यह steps follow करें :

1. पहले व्हात्सप्प को अनइंस्टाल कीजिये.

2. इसके बाद उसको दुबारा इनस्टॉल ( रीइंस्टॉल) कीजिये.

3. व्हाट्सप्प को ओपन कीजिये फिर रिस्टोर का ऑप्शन आएगा. रिस्टोर क्लिक करे.

 आपका डिलीट हुआ नए चैट फिर से मिल जायेगा. 




Method 2-

नोट - इससे आपको पुराने मैसेज तो रिस्टोर हो जायेंगे लेकिन आपके सभी 7 दिन  के नए मैसेज ( करंट चैट हिस्ट्री) गायब हो जायेगा. 

लेकिन उन् डिलीट हुए नए मैसेज को फिर से आप पा सकते है.. इसको जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ते रहे.

Steps-

Step-1 Sd कार्ड के database फ़ोल्डर में मैं जाये इस पथ का पालन - sdcard >> whatsapp >> database


Step-2.  इसमें आपको कई फाइल मिलेगी

ये फाइल्स कुछ इस तरह के नाम से सेव होंगे - मmsgstore-2016-03-02.1.db.crypt और msgstore.db.crypt


Steps-3. यहाँ बैकअप फाइल को पहचाने-  msgstore-yyyy-mm-dd.1.db.crypt  (जैसेकि-msgstore-2016-03-02.1.db.crypt).



Step- 4.- जिस डेट वाले बैकअप फाइल , जैसे msgstore-2016-03-02.1.db.crypt को रिस्टोर करना चाहते है तो उसको 

"msgstore-2016-03-02.1.db.crypt.backup" नाम  से रीनेम कीजिये. 


Steps-5. अपने मोबाइल से whtsapp को अनइंस्टाल करे फिर उसको फिर से re-install करें।


Steps-6.  Iske baad usko open kare. apna mobile number enter kare. jab restore karne ko kahe to uss par click kare.


aap jis chat file ko msgstore-yyyy-mm-dd.1.db.crypt.backup se rename kiye hoga, uske sabhi message restore ho jayege. unko aap dubara pad payenge.

Deleted naye message ko fir se paye-


1.  purane message ko restore karne se naye chat/ mesaage delete ho jate hai. 

2.  agar aap  naye message ( 7 din purana) ko  paana chahte hai to iske liye aapko sirf backup file name ko change krna hoga. 

uss naam se,  jo pehale tha.


3. iske baad whatsapp unInstall karne ke baad fir se instaal kijiye. aur restore par click karna naa bhule.

Dosto ye trick bht hi aasaan h aur 💯 kaam karti h .. ap isse apne important deleted messages ko dubara wapas paa skte hai.

 To dosto apko kaisi lgi ye post comments Kar ke btaye.

No comments:

Post a Comment