हेलो दोस्तों आज मैं आपको जानकारी देने वाला हूं कि कैसे aap आपने android mobile फोन को हैंग होने से कैसे बचा सकते हैं।
दोस्तों mobile phone hang होना एक आम problem हैयह सभी को आती है mobile phone hang होने के कईकारण हो सकते हैं unwanted application का होना ram का फुल हो जाना memory card ka over load हो जाना virus problem और भी कई प्रॉब्लम है जिससे आपका mobile phone hang होता है।
👉फ्रेंड्स अगर आप बहुत हाई level ka browser use करते हो जैसे opera mini uc browser google chrome Mozilla in browser ki history data ko time time par clear karte rahe कई बार इन हाई लेवल ब्राउज़रों में डाटालेवल बहुत ज्यादा हो जाने के कारण भी मोबाइल फोन हैंगकरता है इन्हें क्लियर डाटा क्लियर हिस्ट्री जरुर करते हैं इससे आपका सिस्टम पर बहुत कम लोड हो पड़ेगा
👉कई बार memory card का फुल हो जाना भी मोबाइलफोन को हैंग करता है इसलिए मेमोरी कार्ड को हमेशा 25 परसेंटखाली छोड़ दें और अपने computer से फोन को connect करके एक एंटीवायरस से अपने फोन को स्कैन करते रहें अगरकोई भी वायरस होगा तो निकल जाएगा और आपका फोन हैंगनहीं होगा
👉जब आप इ internet use कर रहे हो और डाटा ऑन कररहे हो इस टाइम आप कहीं पर भी display पर touch ना करें इससे आपका फोन हैंग होगा क्योंकि जो proccess चल रही होती है उन्हें पूरी हो जाने दे उसके बाद ही फोन को यूज करें क्योंकि जब हम मोबाइल फोन का डाटा ऑन करते हैं तो बहुतसारी proccess start हो जाती है जैसे whatsappFacebook 9 नोटिफिकेशन or application अपडेट hone lagti hai
👉हमेशा मोबाइल फोन internal storage को खाली रखें जोएप्स और डाटा है वह मेमोरी कार्ड में ही save करें इससेमोबाइल पर load कम पड़ेगा और मैं मेमोरी कार्ड में भी थोड़ास्पेस छोड़ दें
👉कुछ लोग इंटरनल स्टोरेज में एप्स इनस्टॉल करते हैं तो ऐसा करने से system पर भी दबाव बढ़ेगा और mobile phone hang होने लग जाएगा इसलिए ज्यादातर kisi bhi application को आप मेमोरी कार्ड में इंस्टॉल करें और जो भी आपने इंटरनेट में इंस्टॉल किया है उसे आप मेमोरी कार्ड मेंट्रांसफर कर दे
👉अपने मोबाइल फ़ोन में एंटीवायरस क्लीनिंग एप्स को uninstall करें उनसे भी आपका फोन हैंग होता है और आप केमोबाइल फोन में na जान बहुत से unwanted एप्स है जिन्हेंआप यूज़ नहीं करते उन्हें भी आप force स्टॉप कर दें इससे आपका फोन पर लोड कम पड़ेगा और हैंग नहीं होगा औरमोबाइल फोन सेटिंग में जाकर ऐप्स डाटा क्लियर रखें क्योंकियह बैकग्राउंड में प्रोसेस चलती रहती है जिससे आपका फोनहैंग होता है
No comments:
Post a Comment