Tuesday, October 17, 2017

Jio फोन को टककर देने आ रहा हैं Micromax का "भारत 1": 97 रूपए मे अनलिमिटेड वायस काँल और इंटरनेट डेटा का फायदा

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax ने मंगलवार को "भारत 1" हैंडसेट को पेश किया। यह कंपनी का पहला 4G फीचर फोन है। इस फोन के साथ ग्राहक अनलिमिटेड voice call डेटा और इंटरनेट डेटा का फायदा पाएंगे। और इसके लिए हर महीने मात्र 97 रुपये भुगतान करना होगा। ऐसा BSNL के साथ साझेदारी में संभव हो पाया है। "Micromax Bharat 1" की कीमत 2,200 रुपये है। "भारत 1" हैंडसेट की सीधी भिड़ंत रिलायंस जियो के "जियो फोन" और कार्बन-एयरेटल की साझेदारी वाले सस्ते स्मार्टफोन से होगी।

टक
लुक की बात करें तो Bharat 1 फीचर फोन बेहद ही पुराना हैंडसेट लगता है। लेकिन डिवाइस के अंदर एंट्री लेवल के क्वालकॉम चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसकी मदद से 4जी VoLTE फीचर काम करता है। माइक्रोमैक्स भारत 1 में 22 क्षेत्रीय भाषाओं के लिए भी सपोर्ट है। इसकी बैटरी 2000 mAh की है।

मेड इन इंडिया तमगे वाला भारत 1 एक डुअल सिम फीचर फोन है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट पैनल पर एक VGA कैमरा है। माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा, "भारत 1 में यूज़र 100 लाइव टीवी को एक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा कई वीडियो और गाने सुनने का भी विकल्प है। 97 रुपये की टैरिफ में आप इस फोन में सबकुछ कर सकते हैं।
राहुल शर्मा ने यह भी दावा किया कि ग्राहकों को एक-दो साल इस्तेमाल में लाने के बाद भारत 1, जियो फोन से भी सस्ता पड़ेगा। पहले साल में ग्राहकों के लिए माइक्रोमैक्स भारत 1 इस्तेमाल करने की प्रभावी कीमत 3,364 रुपये पड़ेगी। इसकी तुलना में जियो फोन पर यूज़र को 3,336 रुपये का खर्च आएगा। लेकिन अगर ग्राहक दोनों डिवाइस को दो साल तक इस्तेमाल में लाते हैं तो रिलायंस जियो के जियो फोन की प्रभावी कीमत 5,172 रुपये होगी और माइक्रोमैक्स भारत 1 की 4,528 रुपये।

भारत 1 फीचर फोन में भीम यूपीआई पेमेंट ऐप पहले से इंस्टॉल होगा। इसके साथ बीएसएनएल का एक वॉलेट ऐप भी होगा।

माइक्रोमैक्स भारत 1 को रिलायंस जियो और एयरटेल के ऐसे ही प्रोडक्ट से मजबूत चुनौती मिलने वाली है। रिलायंस जियो ने पहले ही 60 लाख जियो फोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। कंपनी जियो फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग जल्द ही शुरू कर सकती है।

No comments:

Post a Comment