Wednesday, July 12, 2017

Google par bhool kar bhi ye 5 cheeje na kare search

हेलो दोस्तों, मैं अमित आज आप सबको Google और उसपे सर्च होने वाली कुछ चीजों के बारे मे बहुत ही जरुरी बात बताऊंगा जिसकी वजह से आपको मुसिबत झेलनी पड़ सकती हैं।


GOOGLE आज हर व्यक्ति इस्तेमाल करता है। Google एक ऐसा search engine हैं जिसके पास हर सवाल का जवाब हैं। लेकिन गूगल पर कुछ ऐसी चीजें भी है, जिन्हें सर्च करने पर आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। ऐसे में गूगल पर सर्च करने से पहले ये जानना बेहद जरुरी है कि Google पर हमें कौन से चीजे सर्च नहीं करनी चाहिए।

1. मेडिकल (medical) और ड्रग्स (drugs) से सम्बंधित जानकारी ना करें सर्च
जब आप google पर drugs और medicine से जुड़ी कोई भी चीज सर्च करते हैं तो यह डाटा( data) थर्ड पार्टी को ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस आधार पर आपको उस बीमारी व उसके ट्रीटमेंट से संबंधित विज्ञापन (adds) दिखाए जाते हैं। इसके बाद यह मेडिकल जानकारी क्रिमिनल वेबसाइट्स (criminal website) को भी शेयर की जाती है। ये मेडिकेड फ्रॉड तथा अन्य कई स्कैम में उपयोग होती है।
2. असुरक्षा (security) से संबंधित जानकारी ना करें सर्च
Google पर भूलकर भी कभी कुछ संदिग्ध या संदेहजनक चीजें सर्च न करें। क्योंकि साइबर (syber) पुलिस की नजर हमेशा ऐसे लोगों पर रहती है जो कुछ संदिग्ध सर्च कर रहे हैं। आपने चाहे ऐसे ही कोई संदिग्ध साइट या criminal activity से संबंधित कुछ सर्च किया तो हो सकता है कि आपको जेल की हवा खानी पड़ जाए।
3. अपनी पहचान (Identity) से जुडी जानकारी ना करें सर्च
Google सर्च में यह सुविधा होती है कि वह आपके सर्च के मुताबिक आपकी पहचान पता कर सकती है। क्योंकि google के पास आपकी सर्च history का पूरा डाटाबेस (database) होता है। ऐसे में कई बार जानकारी लीक( (leak) होने का खतरा भी रहता है।
4. अपना ईमेल एड्रेस (email address) ना करें सर्च
Google पर आप और हम सभी अपना ईमेल login करते हैं पर कभी भी अपने ईमेल address को google सर्च इंजन (search engine) में डाल कर सर्च न करें। ऐसा करने से आपका अकाउंट (account) हैक (hack) और पासवर्ड भी लीक होने की समस्या होती है। और आपकी ईमेल आईडी (email ID) के ज़रिए आप किसी scam मे भी फंस सकते हैं।
5. लोकेशन (location) ना करें सर्च
यदि आप google पर अपनी लोकेशन (location) से संबंधित कोई जानकारी सर्च करते हैं तो यह भी आपके लिए खतरनाक हो सकता है। क्योंकि ऐसा करने से कोई आपकी लोकेशन, उम्र (age) या अन्य कई जानकारियों के बारे में आसानी से पता लगा सकता है। Google खुद भी आपकी लोकेशन का उपयोग कभी भी कर सकता है। इससे आपकी प्राइवेसी (privacy) भी खतरे में पड़ सकती है।

No comments:

Post a Comment