Hi Friends, PayTM Wallet क्या है इसकी जानकारी तो आप सभी को मैं पहले ही इस पोस्ट में दे चूका हूँ. आज मैं आप सभी को बताने वाला हूँ कि PayTM बैंक क्या है और आप इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं.
जैसा कि 23 मई 2017 को PayTM वॉलेट को PayTM बैंक में कन्वर्ट कर दिया गया है और अब आपको PayTM का ही उपयोग करना होगा ! तो इस प्रकार ये काफी जरुरी है कि आप सही से जान सकें की PayTM बैंक क्या है.
तो आइये जानते हैं PayTM बैंक क्या है ?
PayTM Bank एक नया प्रकार का बैंक हो जो रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त है. अब यह PayTM Bank बन जाने के बाद किसी भी ग्राहक से 1 लाख रूपये तक डिपाजिट अपने वॉलेट, सेविंग्स या करंट अकाउंट में रख सकता है. साथ ही यह अब अन्य बैंकों की तरह Debit Cards, Online Banking और मोबाइल बैंकिंग की सेवा देना शुरू कर देगा.
PayTM Bank कैसे दुसरे बैंकों से अलग है ?
PayTM Bank को ग्राहकों को उधार देने की अनुमति नहीं है. हालाँकि, ये वे अन्य वित्तीय संस्थानों / बैंकों के साथ वित्तीय उत्पादों जैसे कि ऋण, बीमा, म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड इत्यादि की भागीदारी कर सकते हैं.
PayTM Bank को ग्राहकों को उधार देने की अनुमति नहीं है. हालाँकि, ये वे अन्य वित्तीय संस्थानों / बैंकों के साथ वित्तीय उत्पादों जैसे कि ऋण, बीमा, म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड इत्यादि की भागीदारी कर सकते हैं.
Payments Bank कौन कौन सी सेवा दे रही है ?
PayTM Bank वॉलेट की पुरानी सेवा अब भी जारी रखेगा तथा इसके अलावा यह किसी भी बिज़नस के लिए Current Account तथा किसी भी व्यक्ति के लिए बचत खाता खोलने की सेवा प्रदान करेगा जिसमे आपको ब्याज भी दिया जाएगा.
यह आपको सीमलेस पेटीएम अनुभव के साथ हमारे भागीदारों द्वारा पेश की जाने वाली वित्तीय सेवाओं जैसे बीमा, ऋण, म्युचुअल फंड की एक सीमा तक पहुंचने में सक्षम बनाती है.
PayTM Bank वॉलेट की पुरानी सेवा अब भी जारी रखेगा तथा इसके अलावा यह किसी भी बिज़नस के लिए Current Account तथा किसी भी व्यक्ति के लिए बचत खाता खोलने की सेवा प्रदान करेगा जिसमे आपको ब्याज भी दिया जाएगा.
यह आपको सीमलेस पेटीएम अनुभव के साथ हमारे भागीदारों द्वारा पेश की जाने वाली वित्तीय सेवाओं जैसे बीमा, ऋण, म्युचुअल फंड की एक सीमा तक पहुंचने में सक्षम बनाती है.
PayTM Payments Bank का अकाउंट कैसे खोल सकते हैं ?
आपको PayTM बैंक में खता खोलवाने के लिए केवाईसी को पूरा करना होगा और डिजिटल रूप से साइन अप करके खाता खोल सकते हैं और अन्य वित्तीय सेवाओं की एक श्रृंखला का उपयोग भी कर सकते हैं.
आपको PayTM बैंक में खता खोलवाने के लिए केवाईसी को पूरा करना होगा और डिजिटल रूप से साइन अप करके खाता खोल सकते हैं और अन्य वित्तीय सेवाओं की एक श्रृंखला का उपयोग भी कर सकते हैं.
हमारे PayTM वॉलेट का क्या होगा?
आपका अभी का PayTM वॉलेट अब PayTM Payments Bank में चला जायेगा तथा आप अब भी वॉलेट का आनंद उठाते रह सकते हैं. लेकिन आपको पूरी तरह बैंकिंग सेवा का उपयोग करने के लिए आपको KYC तथा Digital Sign Up करना जरुरी होगा.
हालांकि, यदि आपने पिछले 6 महीनों में अपने बटुए का इस्तेमाल नहीं किया है और अपने बटुए में शून्य शेष है, तो आपको माइग्रेशन दिनांक से पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक में जाने के लिए अपने बटुए में प्रवेश के माध्यम से प्रवास के लिए सहमति की आवश्यकता होगी.
आपका अभी का PayTM वॉलेट अब PayTM Payments Bank में चला जायेगा तथा आप अब भी वॉलेट का आनंद उठाते रह सकते हैं. लेकिन आपको पूरी तरह बैंकिंग सेवा का उपयोग करने के लिए आपको KYC तथा Digital Sign Up करना जरुरी होगा.
हालांकि, यदि आपने पिछले 6 महीनों में अपने बटुए का इस्तेमाल नहीं किया है और अपने बटुए में शून्य शेष है, तो आपको माइग्रेशन दिनांक से पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक में जाने के लिए अपने बटुए में प्रवेश के माध्यम से प्रवास के लिए सहमति की आवश्यकता होगी.
अगर मैं PayTM बैंक का उपयोग नहीं करना चाहूँ तो ?
RBI के अनुसार सभी को PayTM Bank में जाना अनिवार्य है लेकिन फिर भी आप PayTM Bank में नहीं जाना चाहते हैं तो आप इसके लिए Care@PayTM.Com पर ईमेल कर सकते हैं.
इसके बाद वो आपके वॉलेट का पैसा आपके बैंक में ट्रान्सफर करके आपका अकाउंट बंद कर सकते हैं.
RBI के अनुसार सभी को PayTM Bank में जाना अनिवार्य है लेकिन फिर भी आप PayTM Bank में नहीं जाना चाहते हैं तो आप इसके लिए Care@PayTM.Com पर ईमेल कर सकते हैं.
इसके बाद वो आपके वॉलेट का पैसा आपके बैंक में ट्रान्सफर करके आपका अकाउंट बंद कर सकते हैं.
क्या अब मेरा वॉलेट के पैसा पर ब्याज मिलेगा ?
आपको अपने PayTM में पैसे पर ब्याज प्राप्त करने के लिए सबसे पहले बचत खाता खोलना होगा और इसके बाद ही आपको ब्याज मिलेगा.
आपको अपने PayTM में पैसे पर ब्याज प्राप्त करने के लिए सबसे पहले बचत खाता खोलना होगा और इसके बाद ही आपको ब्याज मिलेगा.
क्या मेरा पुराना वाला लॉग इन ही काम करेगा ?
हाँ, आप अपने पुराने वाले लॉग इन डिटेल से Payment Bank में लॉग इन कर सकते हैं.
क्या अब भी मैं PayTM में पैसे ऐड करने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकता हूँ ?
हाँ, क्योंकि अब भी आपको PayTM वॉलेट काम करता रहेगा तो इसकी सारी सुविधाएँ अब भी आप प्रयोग कर सकते हैं.
हाँ, क्योंकि अब भी आपको PayTM वॉलेट काम करता रहेगा तो इसकी सारी सुविधाएँ अब भी आप प्रयोग कर सकते हैं.
क्या मैं अपने PayTM वॉलेट से पैसे निकाल सकता हूँ ?
नहीं, अब आप अपने वॉलेट से पैसे नहीं निकाल सकते हैं. लेकिन यदि आप PayTM में सेविंग्स या करंट अकाउंट खुलबाते हैं तो हाँ, आप ऐसा बिलकुल कर सकते हैं.
नहीं, अब आप अपने वॉलेट से पैसे नहीं निकाल सकते हैं. लेकिन यदि आप PayTM में सेविंग्स या करंट अकाउंट खुलबाते हैं तो हाँ, आप ऐसा बिलकुल कर सकते हैं.
PayTM Bank का उपयोग कैसे करें?
इसका उपयोग करने के लिए आपको इसके लिए Sign Up करना होगा और वेरिफिकेशन के बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं.
फिलहाल ये इनविटेशन सिस्टम पर काम कर रहा है.
तो यदि आप भी PayTM बैंक का उपयोग करना चाहते हैं तो निचे के इनविटेशन लिंक पर क्लिक करके Done कर दें.
इसके बाद की प्रोसेस आपको PayTM ईमेल कर देगी
No comments:
Post a Comment